Umaria: नगरीय निकायों में 2 जनवरी को आयोजित होंने शिविरों की तिथियां निर्धारित

उमरिया (संवाद) । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत जिले के नगरीय निकायो में 2 जनवरी 2025 को शिविर आयोजित किए जाएंगे । उन्होनें बताया कि नगर परिषद नौरोजाबाद के श्रीराम मंदिर के सामने वार्ड क्रमांक 10 में 2 जनवरी 2025 को , नगर पालिका परिषद पाली में वार्ड क्रमांक 15 में आंगनबाडी भवन में 2 जनवरी 2025 को, तथा नगर परिषद मानपुर में वार्ड क्रमांक 9 में बस स्टैंड मानपुर में 2 जनवरी को , चंदिया के वार्ड क्रमांक 9 बिसहनी स्कूल के पास 2 जनवरी को शिविर आयोजित किया जाए



1 जनवरी को यहाँ आयोजित होगा जन कल्याण शिविर अभियान के तहत

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत जिले के करकेली, मानपुर तथा पाली में 1 जनवरी 2025 को शिविरो का आयोजन किया गया है जिसमें पथरहठा, धनवाही, मुंडा, ददरौडी, बिजौरी तथा गोयरा में शिविर आयोजित किया गया है । 

Popular posts from this blog

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित