अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित
◆ अमलाई थाना प्रभारी मोहम्मद समीर को शहडोल प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित
मोहम्मद शकील शहडोल। अमलाई थाना प्रभारी मोहम्मद समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल, जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा वर्ष 2021 मे अपराधों की सी.सी.टी.एन.एस. मे उत्कृष्ट डाटा फीडिंग करने का सराहनीय कार्य किया गया है ! अतः 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। गौरतलब है कि थाना प्रभारी अमलाई मोहम्मद समीर अपने पदस्थापना काल से ही काफी सक्रिय एवं मिलनसार व्यक्ती रहे हैं। नगर के प्रत्येक व्यक्ती विशेषकर युवाओ में काफी लोकप्रिय हैं। इनकी कार्यशैली जहां नगर सहित ग्रामीण अंचलों के लोगों को काफी पसंद आता है, वहीं थाना प्रभारी मोहम्मद समीर कानून के रक्षक होने के साथ हर कार्य अपनी करतव्य परायणता ईमानदारी एवं सक्रियता के साथ करते हैं। अपने इन्ही सक्रियता के कारण इन्हे प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल,जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा सम्मानित किया गया है !