शहडोल के सपूत शहीद देवेंद्र सोनी को दी गई श्रद्धांजलि
इस अवसर पर शहीद देवेंद्र सोनी के परिवार जन भी उपस्थित रहे। बताया गया है कि लंबे समय से नगर पालिका से यह मांग की जा रही है पुराने नगरपालिका चौक को शहीद देवेंद्र सोनी चौक घोषित किया जाए जहां शहीद की प्रतिमा स्थापित की जाए। यह मांग को लेकर भी जिला एवं नगर पालिका प्रशासन को युवा समाजसेवी द्वारा अवगत कराया जा चुका है।देश की रक्षा के लिए अपने बलिदान का निछावर करने वाले शहडोल के सपूत देवेंद्र सोनी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने लोगों की भीड़ उमड़ी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एवं श्री विजय सोनी, मनीष सोनी ,सबी खान बंटी,शेख आबिद,सेखु बाबा, बिज्जू तिवारी, ऋषभ वर्मा, आशु चौधरी,दीपक चौधरी, सैफ खान निजाम खान, अंकित, सागर, सचिन यादव, लकी, साहिल तिवारी, सिब्बू, राज रौतेल, साहिल अंसारी , मान्या सुर्वे, अमन बर्मन, राहुल, संध्या सिंह, नीलू पांडेय, सरिता,राहुल, रोहित, युवराज रैकवार, विपिन रजक, प्रिंस रैकवार ,अमन खान भारी संख्या में युवा एवं नगर के सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे l