सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम
◆ युवती की गला घोटकर की गई हत्या,
◆ आरोपी पुलिस गिरफ्त मे,
◆ चंदिया थाना के कोयलारी गांव की घटना,
उमरिया/चंदिया। जिले के चंदिया थाना के कोयलारी गांव मे उस समय सनसनी मच गई जब 20 वर्षीय युवती जानकी ललि का शव खेत की मेढ मे पेड के नीचे मिला।बताया गया कि युवती की 26 जनवरी को सगाई थी जिसके बाद पूरे परिवार मे खुशी का माहौल था..लेकिन रात मे युवती परिजनो के साथ घर मे सो रही थी अचानक मां की देर रात आंख खुली और उसने देखा कि म्रतिका अपने बिस्तर मे नही है.. मां ने अपने बेटे और अन्य लोगो को आवाज देकर बुलाया और बताया कि युवती अपने बिस्तर में नहीं है..तब घर के सदस्य युवती को ढूंढने लगे और पास के ही खेत में युवती को मृत अवस्था में पाया और घटना की सूचना पुलिस को दी।
जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी चंदिया अपने स्टाप के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी..और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया।..जांच के दौरान यह बात सामने आई कि युवती का संबंध गांव के युवक के साथ थे..संदेह पर प्रेमी युवक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और पुछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक युवती का गला घोटकर हत्या की गई है।जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक उमरिया भी मौके पर पहुंचे मौका निरीक्षण किया और थाना प्रभारी को घटना के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए है।