Posts

Umaria: नगरीय निकायों में 2 जनवरी को आयोजित होंने शिविरों की तिथियां निर्धारित

Image
उमरिया (संवाद) । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत जिले के नगरीय निकायो में 2 जनवरी 2025 को शिविर आयोजित किए जाएंगे । उन्होनें बताया कि नगर परिषद नौरोजाबाद के श्रीराम मंदिर के सामने वार्ड क्रमांक 10 में 2 जनवरी 2025 को , नगर पालिका परिषद पाली में वार्ड क्रमांक 15 में आंगनबाडी भवन में 2 जनवरी 2025 को, तथा नगर परिषद मानपुर में वार्ड क्रमांक 9 में बस स्टैंड मानपुर में 2 जनवरी को , चंदिया के वार्ड क्रमांक 9 बिसहनी स्कूल के पास 2 जनवरी को शिविर आयोजित किया जाए 1 जनवरी को यहाँ आयोजित होगा जन कल्याण शिविर अभियान के तहत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत जिले के करकेली, मानपुर तथा पाली में 1 जनवरी 2025 को शिविरो का आयोजन किया गया है जिसमें पथरहठा, धनवाही, मुंडा, ददरौडी, बिजौरी तथा गोयरा में शिविर आयोजित किया गया है । 

अमलाई थाना प्रभारी मो. समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ने किया सम्मानित

Image
◆ अमलाई थाना प्रभारी मोहम्मद समीर को शहडोल प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित मोहम्मद शकील शहडोल। अमलाई थाना प्रभारी मोहम्मद समीर को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल, जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा वर्ष 2021 मे अपराधों की सी.सी.टी.एन.एस. मे उत्कृष्ट डाटा फीडिंग करने का सराहनीय कार्य किया गया है ! अतः 26 जनवरी 2022 गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।  गौरतलब है कि थाना प्रभारी अमलाई मोहम्मद समीर अपने पदस्थापना काल से ही काफी सक्रिय एवं मिलनसार व्यक्ती रहे हैं। नगर के प्रत्येक व्यक्ती विशेषकर युवाओ में काफी लोकप्रिय हैं। इनकी कार्यशैली जहां नगर सहित ग्रामीण अंचलों के लोगों को काफी पसंद आता है, वहीं थाना प्रभारी मोहम्मद समीर कानून के रक्षक होने के साथ हर कार्य अपनी करतव्य परायणता ईमानदारी एवं सक्रियता के साथ करते हैं। अपने इन्ही सक्रियता के कारण इन्हे प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल,जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा सम्मानित किया गया है !

सगाई के दिन प्रेमी ने प्रेमिका का किया काम-तमाम

Image
  ◆ युवती की गला घोटकर की गई हत्या, ◆ आरोपी पुलिस गिरफ्त मे, ◆ चंदिया थाना के कोयलारी गांव की घटना, उमरिया/चंदिया। जिले के चंदिया थाना के कोयलारी गांव मे उस समय सनसनी मच गई जब 20 वर्षीय युवती जानकी ललि का शव खेत की मेढ मे पेड के नीचे मिला।बताया गया कि युवती की 26 जनवरी को सगाई थी जिसके बाद पूरे परिवार मे खुशी का माहौल था..लेकिन रात मे युवती परिजनो के साथ घर मे सो रही थी अचानक मां की देर रात आंख खुली और उसने देखा कि म्रतिका अपने बिस्तर मे नही है.. मां ने अपने बेटे और अन्य लोगो को आवाज देकर बुलाया और बताया कि युवती अपने बिस्तर में नहीं है..तब घर के सदस्य युवती को ढूंढने लगे और पास के ही खेत में युवती को मृत अवस्था में पाया और घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी चंदिया अपने स्टाप के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी..और डॉग स्क्वायड को बुलाया गया।..जांच के दौरान यह बात सामने आई कि युवती का संबंध गांव के युवक के साथ थे..संदेह पर प्रेमी युवक को पुलिस ने  हिरासत में ले लिया और पुछताछ शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक युवती का गला घोटक...

थाना प्रभारी सोहागपुर योगेंद्र सिंह परिहार को शहडोल प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित।

Image
मोहम्मद शकील शहडोल। सोहागपुर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार को प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल, जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा वर्ष 2021 में  गुमशुदा बैगा समाज की तीन नाबालिग बच्चियों को 8 घंटे के अंदर बरामद कर उनके परिजनों के सुपुर्द करने का सराहनीय कार्य किया गया है ! उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।  गौरतलब है कि सोहागपुर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह परिहार अपने पदस्थापना काल से ही काफी सक्रिय एवं मिलनसार व्यक्ती रहे हैं। नगर के प्रत्येक व्यक्ती विशेषकर युवाओ में काफी लोकप्रिय हैं। इनकी कार्यशैली जहां नगर सहित ग्रामीण अंचलों के लोगों को काफी पसंद आता है, वहीं थाना प्रभारी सोहागपुर योगेंद्र सिंह परिहार कानून के रक्षक होने के साथ हर कार्य अपनी करतव्य परायणता ईमानदारी एवं सक्रियता के साथ करते हैं। अपने इन्ही सक्रियता के कारण इन्हे प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल,जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा सम्मानित किया गया है !

रत्नाम्बर शुक्ला को शहडोल प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

Image
मोहम्मद शकील शहडोल । थाना प्रभारी कोतवाली रत्नाम्बर शुक्ला को प्रभारी मंत्री  रामखेलावन पटेल, जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा वर्ष 2021 में माइनर गिफ्ट मे उत्कृष्ट कार्यवाही करने का सराहनीय कार्य किया गया है ! उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया।  गौरतलब है कि कोतवाली थाना प्रभारी रत्नाम्बर शुक्ला अपने पदस्थापना काल से ही काफी सक्रिय एवं मिलनसार व्यक्ती रहे हैं। नगर के प्रत्येक व्यक्ती विशेषकर युवाओ में काफी लोकप्रिय हैं। इनकी कार्यशैली जहां नगर सहित ग्रामीण अंचलों के लोगों को काफी पसंद आता है, वहीं थाना प्रभारी कोतवाली रत्नाम्बर शुक्ला कानून के रक्षक होने के साथ हर कार्य अपनी करतव्य परायणता ईमानदारी एवं सक्रियता के साथ करते हैं। अपने इन्ही सक्रियता के कारण इन्हे प्रभारी मंत्री रामखेलावन पटेल,जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा सम्मानित किया गया है !

कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने किया सम्मानित

Image
  मोहम्मद शकील। कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार को  जिले केे प्रभारी मंत्री मीना सिंह , जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा सर्वाधिक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही एवं स्थानीय स्तर पर नाबालिग बालक बालिकाओं की अत्यधिक दस्तयावी करने का उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया है।  गौरतलब है कि कोतमा थाना प्रभारी अजय कुमार अपने पदस्थापना काल से ही काफी सक्रिय एवं मिलनसार व्यक्ती रहे हैं। नगर के प्रत्येक व्यक्ती विशेषकर युवाओ में काफी लोकप्रिय हैं। इनकी कार्यशैली जहां नगर सहित ग्रामीण अंचलों के लोगों को काफी पसंद आता है, वहीं थाना प्रभारी कोतमा अजय कुमार कानून के रक्षक होने के साथ हर कार्य अपनी करतव्य परायणता ईमानदारी एवं सक्रियता के साथ करते हैं। अपने इन्ही सक्रियता के कारण इन्हे प्रभारी मंत्री मीना सिंह ,जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर द्वारा सम्मानित किया गया है ।

शहडोल के सपूत शहीद देवेंद्र सोनी को दी गई श्रद्धांजलि

Image
मोहम्मद शकील शहडोल। शहडोल के सपूत शहीद देवेंद्र सोनी के बलिदान दिवस के अवसर पर पुराने नगरपालिका चौक पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम टीम जनता का संघर्ष द्वारा आयोजित किया गया।  शहर के युवा समाजसेवी सबी खान बंटी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में यहां युवा एकत्र हुए। जिनके द्वारा मां भारती के लाल शहीद देवेंद्र सोनी के चित्र पर  पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धा सुमन अर्पित की किया गया। और अमर शहीद देवेंद्र सोनी  के पिता श्री विजय सोनी जी को शाल ,श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर शहीद देवेंद्र सोनी के परिवार जन भी उपस्थित रहे। बताया गया है कि लंबे समय से नगर पालिका से यह मांग की जा रही है पुराने नगरपालिका चौक को शहीद देवेंद्र सोनी चौक घोषित किया जाए जहां शहीद की प्रतिमा स्थापित की जाए। यह मांग को लेकर भी जिला एवं नगर पालिका प्रशासन को युवा समाजसेवी द्वारा अवगत कराया जा चुका है।देश की रक्षा के लिए अपने बलिदान का निछावर करने वाले शहडोल के सपूत देवेंद्र सोनी को श्रद्धा सुमन अर्पित करने लोगों की भीड़ उमड़ी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से  एवं श्री विजय सोनी, मनीष सोनी ,सबी खान बंट...